Ad Code

Ticker

10/recent/ticker-posts

पटना में 90 एकड़ में बसी “मिनी पंजाब” ,350वें प्रकाशोत्सव में टेंट सिटी में होंगे ये सुविधाएं

पटना में 90 एकड़ में बसी “मिनी पंजाब” ,350वें प्रकाशोत्सव में टेंट सिटी में होंगे ये सुविधाएं

 

350वें प्रकाशोत्सव की सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। पटना बाइपास में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 90 एकड़ में टेंट सिटी बसाई गई है। दो हजार टेंटों के भीतर सारी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। गांधी मैदान व कंगन घाट में भी टेंट सिटी बनकर लगभग तैयार है। यहां दिन-रात काम चल रहा है।

    सीएम ने तैयारियां देखीं,दिए निर्देश…
    सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को प्रकाश उत्सव से जुड़े स्थलों का निरीक्षण किया। तैयारियां देखीं। निर्देश दिए। आवागमन की व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने को कहा।
    उत्सव के इंतजाम का रविवार को जायजा लेने के दौरान तख्त श्री हरिमंदिर साहिब के पास की गलियों में रहने वालों से उन्होंने कहा-सरकार इतना काम करा रही है। आप भी अपना योगदान दीजिए।
    यह आपका भी आयोजन है। प्रकाशोत्सव में दुनिया भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। ये हम सब के अतिथि हैं। आप लोग साफ-सफाई के अलावा वह सबकुछ कीजिए,ताकि आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो।
    नीतीश ने अफसरों से कहा-इंतजाम ऐसा हो कि बाहर से आए लोगों को बिहार हमेशा याद रहे। वे यहां की सुखद याद को हमेशा संजो कर रखें।

खुद फोल्डिंग खाट पर बैठे
सीएम गांधी मैदान में हो रहे ठहरने के इंतजाम से वाकिफ हुए। खुद फोल्डिंग खाट पर बैठे। दरबार हॉल को देखा। यहीं पर्यटन विभाग ने उनको तैयारियों का प्रेजेंटेशन दिखाया। उन्होंने सारे काम समय पर पूरा करने को कहा।
मोबाइल पर मैसेज से मिलेगी बेड कन्फर्म होने की जानकारी
    बेड की बुकिंग किस टेंट सिटी में हुई है,इसकी जानकारी श्रद्धालुओं को मोबाइल पर मैसेज से मिलेगी।
    ऑनलाइन बुकिंग कराने पर 24 घंटे में बेड कन्फर्म होने का मैसेज आ जाएगा,जिसे दिखाकर वे टेंट सिटी में बेड ले सकेंगे।
    वहीं,टोल फ्री नंबर से बुकिंग कराने पर दो दिन के अंदर बेड कन्फर्म होने की जानकारी मिलेगी।
    श्रद्धालु वेबसाइट  http://www.takhatpatnasahib.com पर आनॅलाइन बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा दो टोल फ्रीनंबर(18001238150/51)पर भी कॉल कर सकते हैं।
 

Post a Comment

0 Comments